
26Km से ज्यादा का माइलेज, Tata ने इस कार में कर दिया ऐसा काम, देगी ; इसे 5-Star Safety Rating भी मिली
Tata Altroz iCNG: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के i-CNG मॉडल को पेश किया। कंपनी ने इस में एक नहीं बल्कि दो CNG सिलेंडर दिए हैं। ये दोनों सिलेंडर 30-30 लीटर के हैं। दो सिलेंडर के बाद भी आपको इस कार में पेट्रोल मॉडल की तरह भरपूर बूट स्पेस मिलेगा। इन दोनों सिलेंडर को कंपनी ने बूट स्पेस की ट्रे के नीचे रखा है। हालांकि, कंपनी ने इस स्टेपनी को बूट स्पेस से हटाकर गाड़ी के नीचे शिफ्ट कर दिया है।

कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। फिर भी इस साल इसके लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत करीब 6.35 लाख से शुरू है।
अल्ट्रोज CNG का इंजन
टाटा अल्ट्रोज i-CNG को 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। ये फैक्ट्री-फिटेड CNG किट से जुड़ा होगा। i-CNG पर इसके पावर आउटपुट में मामूली गिरावट देखे को मिलेगी। यानी ये पेट्रोल के मुकाबले 10bhp-15bhp तक पावर कम जनरेट करेगी। रेगुलर पेट्रोल यूनिट 110bhp पावर और 140Nm टार्क जनरेट करती है। हालांकि, रेगुलर पेट्रोल वर्जन के मुकाबले CNG वर्जन की कीमत लगभग 60 से 70 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है,
लेकिन यह चलाने में ज्यादा किफायती होगी। CNG हैचबैक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इसका माइलेज 26.49km/kg तक हो सकता है
इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023 – ग्रेटर नोएडा में बना स्कूटर किया लॉन्च, उत्तर प्रदेश वालों को देंगे 40 हजार की सब्सिडी
अल्ट्रोज CNG के फीचर्स
माना जा रहा है कि अल्ट्रोज में फैक्ट्री फिटेड CNG किट लोअर और मिड-लेवल वैरिएंट्स में दी जा सकती है। इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और 15-इंच के स्टील व्हील स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिए जाएंगे। मिड-स्पेक CNG वैरिएंट मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 4-इंच डिस्प्ले और 4 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, रिमोट की लॉक/अनलॉक, पावर विंडो, पावर्ड ORVMs, फॉलो मी होम हेडलैंप जैसे फीचर्स होंगे। इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
Related Articles:
वाराणसी की Tent City अद्भुत आनंद का आभास कराएगी, जानिए क्या हैं सुविधाएं और कितना है Rent?
MBA चायवाला vs नोएडा में BSc चायवाली हिट, 10 हजार की नौकरी छोड़ रोज कर रही इतनी कमाई
Average Rating