Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में सात फेरे लिए. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण -रणवीर सिंह और अथिया शेट्टी-केएल राहुल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की तरह इस कपल ने भी उगते हुए सूरज की जगह डूबते हुए सूरज को अपनी शादी का साक्षी बनाया. इसके पीछे का कारण जानने के बाद आप हंस पड़ेंगे…
बॉलीवुड में कब क्या ट्रेंड बन जाए ये कह पाना बेहद मुश्किल है. आजकल बॉलीवुड में एक बात काफी तेजी के साथ प्रचलन में आ रही है और वो है शादी का मुहूर्त. हिंदू रीति-रिवाज और प्रचलन की मानें तो, शादियों के लिए अच्छा वक्त भोर यानी अर्ली मॉर्निंग का समय या फिर रात का समय अच्छा होता है.
प्रचलन के हिसाब से अक्सर शादियां या तो एकदम सुबह या फिर रात में होती हैं. लेकिन बॉलीवुड में अब नया ट्रेंड शुरू हो गया है. सितारे अब रात-दिन को छोड़ सांझ यानी डूबते हुए सूरज की रोशनी के बीच शादी करते हैं.
डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच शादी करने के पीछे ना तो कई परंपरा है और ना ही कोई खास रीति-रिवाज. इसके पीछे बस कैमरे का एक’क्लिक’ है. आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बला है. तो आपको बता दें कि सांझ वो समय होता है,जिसमें ली गई तस्वीरें बेहद उम्दा और शानदार दिखाई देती हैं. डूबते हुए सूरज की धीमी रौशनी जब चेहरे पर पड़ती हैं तो उसमें चेहरे पर जो नूर होता है वह देखते ही बनता है.
बॉलीवुड सितारे इस रौशनी के दीवाने हैं और अब ज्यादातर शादियां शाम के टाइम होने लगी हैं. बॉलीवुड कपल की कुछ तस्वीरों में आप इसे बखूबी देख सकते हैं. बता दें कि एक्ट्रेसेसेज में इस रौशनी को लेकर एक अलग हीं क्रेज दिखता है.
हाल ही में पति-पत्नी बने अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की इस तस्वीर में आप डूबते हुए सूरज को देख सकते हैं. कपल के बीच चमकता हुआ ये सूरज इनकी वेडिंग फोटो को शानदार बना रही है.
दीपिक पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी की रश्में दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुई थीं. कपल की शादी 4-5 बजे की बीच संपन्न हुई थी.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने भी 14 अप्रैल 2022 को दिन में 4 से 5 बजे के बीच शादी के बंधन में बंधे थे.

दीया मिर्जा ने भी 15 फरवरी 2022 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दिन में शादी की थी. कपल की शादी भी 5-6 बजे के बीच हुई थी.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को 3.30 से 3.45 बजे के बीच शादी के सात फेरे लिए थे.
मजेदार बात यह है कि कियारा-सिद्धार्थ ने भी दिन में डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के सात फेरे लिए. कपल की शादी की तस्वीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- PK Rosy- 5 Reason Google Doodle celebrates first lead Malayalam actress