village business ideas under 50000

12 महीने चलने वाला बिजनेस ( Gav Me Konsa Business Kare) | 50000 में कौन सा बिजनेस करें

Read Time:11 Minute, 58 Second

Gav Me Konsa Business Kare :- नमस्कार दोस्तों आज के यह आर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-कौन से है ! और उसमें कितनी कमाई आपकी हो सकती है कितनी लागत लगानी पड़ेगी यह पूरी जानकारी !

गांव में रहकर 12 महीने चलने वाले बिजनेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो देखते हैं इस आर्टिकल में कि कौन सा सबसे ज्यादा चलने वाला कम लागत में कौन से बिजनेस है जो गांव में रहकर भी आप कर सकते हैं 

Gav Me 50000 में कौन सा बिजनेस करें

Kirana Business Ideas in Hindi :- तो सबसे पहला है बिजनेस है कि आप गांव में किराना दुकान का बिजनेस कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो आप किराना स्टोर का बिजनेस किराने की दुकान खोलने के लिए आपको लगभग ₹100000 तक के निवेश की आवश्यकता होती है

ताकि आपको यह व्यवसाय किसी ऐसे स्थान पर शुरू करना है जैसे ही लोग की चाहल पहल आदि को या गांव का बस स्टैंड जहां ज्यादा भीड़ रहती है वहां आप किराना स्टोर डाल सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

किराने की दुकानों का 12 महीने चलने वाला बिजनेस की राशन और खाने पीने की चीजों की मांग साल बनी रहती है तो इसमें शुरुआती महीनों से 25 से ₹30000 प्रति माह कमाया जा सकता है किराना दुकान के लिए सामान आप आसपास के 2 व्यापारी या सीधा निर्माता कंपनी से खरीद सकते हैं उस पर आपको सामान खरीदने पर छूट भी दी जाती है

Kapde ka business in hindi

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है अब गांव में कपड़े का बिजनेस भी डाल सकते हैं इंसान की मुख्य 3 जरुरते हैं जिसमें से कपड़ा एक जरूरत है कपड़े का बिजनेस करना है एक मुनाफा वाला विकल्प हो सकता है

ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े की मांग साल के हर महीने होती है कपड़े कपड़े की दुकान में आप रेडीमेड गारमेंट (Readymade Garments) से सिंपल कपड़े का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं तो 12 महीने चलने वाला कपड़े का बिजनेस आपको 1000000 रुपए की शुरुआती

निवेश पर 30 तक का मुनाफा आसानी से मिल सकता है कपड़े के बीच में सबसे बड़ी चीज यह रहती है कि आपको फैशन के हिसाब से अपनी दुकान में स्टॉक रखना पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आप पहचान और सीजन की हिसाब से ग्राहकों की पसंद के अनुसार दुकान में रखना होगा उसमें आपका ज्यादा मुनाफा हो और आपका चलता रहे

Mobile shop business ideas in hindi

मोबाइल रेपियर की दुकान का बिजनेस आप गांव में रहते हैं या शहर में मोबाइल की दुकान का बिजनेस कर सकते हैं आज के जमाने में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है और हर व्यक्ति की मोबाइल पसंद है

लोगों के हाथों में मोबाइल फोन जरूर होता है हर काम के लिए या अपनी जरूरतों के लिए आम मोबाइल यूज करती है तो इससे मोबाइल शॉप का एक मुनाफे वाला आपका बिजनेस हो सकता है

आप मोबाइल की संपूर्ण जानकारी आज के समय में इंटरनेट पर प्राप्त भी हो जाती है नया मोबाइल फोन के साथ आप मोबाइल स्मार्टफोन के इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि चारजर, हेडफोन, मोबाइल कवर, स्पीकर, मोबाइल स्टैंड, जैसी चीजें भी अब दुकान में रख सकते हैं

आप मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध सकते हैं इससे आपका बिजनेस में अधिक मुनाफा हो सकता है इस को शुरू करने के लिए आप को लगभग ₹2000000 तक का निवेश करना होगा शुरु-शुरु में आप 15000 से 20000 आसानी से कमा सकते हैं.

Tiffin service business plan in hindi

टिफिन सर्विस (Tiffin Services) इन बिजनेस गांव में या गांव से या आपके घर से थोड़ी ही दूर में शहर है या गांव में कोई आपके स्कूल, कॉलेजों है तो आज टिफिन सर्विसेज बिजनेस आइडिया कर सकते हैं अक्सर स्वादिष्ट खाने की तलाश हर किसी को रहती है क्योंकि उनको अपने घर के खाने की याद आती है इसलिए बाहर आते रहते हुये खाना बना पाना मुश्किल होता है इस जिसकी वजह से वह टिफिन सर्विस लेना पसंद है ऐसे में उनकी जरूरतों को पूरा करके चला सकते हैं

Nasta business ideas in hindi

अब गांव में रहते हैं या शहर में आम नाश्ते की दुकान का बिजनेस डालकर हर महीने अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो नाश्ते की दुकान का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिससे आपको साल के 12 महीने किसी ना किसी गली, मोहल्ले, चौराहे, सड़क भीड़ भाड़ की किसी जगह पर नाश्ते की दुकान देखने को जरूर मिलती है उसी तरह नाश्ते की दुकान से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

खाने और नाश्ता बनाने से संबंधित सारी चीजें आपको का लोकल मार्केट में ही आसानी से मिल जाता है जैसे कि समोसे, पकोड़े, चाय, खाना आदि जैसी चीजों का आप ने नाश्ते की दुकान में दुकान में बनाना होता है

अचार पापड़ का बिजनेस hindi

अचार पापड़ (Aachar Papad Business) का बिजनेस भारत जैसे विशाल देश में लोग खाने के लिए बहुत ज्यादा शौकीन रखते हैं तो आप गांव में हो या शहर में आचार पापड़ का बिजनेस कर सकते है उसमें से मुनाफा कमा सकते है आचार, पापड़ का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है

इनसे आप से खासा मुनाफा कमा सकते हैं इसके साथ आचार पापड़ बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है जो शुरुआती दौर में 50000 का निवेश करके आप इस को शुरू कर सकते हैं हर महीने 20000 से ₹30000 तक कमा सकते हैं

Tea stall business plan in hindi

आप गांव में रहते हैं या शहर में आप चाय का दुकान (Tea Shop) का बिजनेस डालकर अच्छा खासा बिजनेस हैं अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, तो भारत एक ऐसा देश है जहां चाहे पीने वाली की कोई कमी नहीं है लोग यहां पर हर मौसम में चाय पीते चाय की दुकान 12 महीने चलने वाले

बिजनेस है जिससे लाखों रुपए कमा सकते हैं कई लोगों के लिए चाय की दुकान का बिजनेस करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उदाहरण के लिए जब एमबीए चायवाला की तरफ देखोगे तो आप समझ जाओगे कि यह कितना बड़ा बिजनेस हो सकता है इसे चाहे एक बड़ा मुनाफा तो हर महीने ₹10 तक कमा सकते हैं तो चाय की दुकान आपको एक बेहतर विकल्प जो आपको मुनाफा दे सकता है

Bekary business plan in hindi

बेकरी की दुकान शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है यह है कि बेकरी की दुकान का बिजनेस जहां पर शुरू से ही कमाई शुरू हो जाती है वह बिजनेस बहुत फायदेमंद है और इससे इस दुकान में आप बिक्री स्टोर में केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन, बर्थडे केक, सजावट के सामान आदि रख सकते हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सके सिर्फ ₹200000 की लागत नहीं हो बिक्री की दुकान शुरू की जा सकती है इनमें से शुरू होते 

Stationery shop business plan in hindi

स्टेशनरी शॉप (Stationery shop) क्या बिजनेस स्कूल कॉलेज और अन्य स्थान जहां पर है वहां पर आप पेन पेपर कॉपी क्लिपबोर्ड आदि जैसी स्टेशनरी की चीजों का इस्तेमाल करके सालों के 12 महीने योर बिजनेस कर सकते हैं स्कूल कॉलेज को देखते हुए आप जैसे स्टेशनरी शॉप बिजनेस कम लागत में अधिक कमाने वाला बिजनेस कर सकते हैं

Hair salon business plan in hindi

हेयर सलून को चलने वाला बिजनेस है अगर आप साथ में 365 दिन चलने वाला बिजनेस तो हेयर सलून अच्छा बिजनेस आपको तो इस बिजनेस है हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं फिर से शुरू है शुरू करने के लिए सही जगह और इंटीरियर डिजाइन आवश्यक टूल प्रोडक्ट जरूरत

होती है बिजनेस प्रमोशन के लिए मार्केटिंग तकनीकी इस्तेमाल करने पड़ते जैसे पहले यूनिवर्स मेंट 15000 छोटे स्तर पर ₹100000 बड़े स्तर पर एंड इंटीरियर डिजाइन कोर्स काज मशीन फर्नीचर आदि के लिए और इससे होने वाली कमाई हो सकती है

FAQ’s: (Business Under 50000)

12 महीने चलने वाला बिजनेस कोनसा हैं ?

तो सबसे पहला है बिजनेस है कि आप गांव में किराना दुकान का बिजनेस कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो आप किराना स्टोर का बिजनेस किराने की दुकान खोलने के लिए आपको लगभग ₹100000 तक के निवेश की आवश्यकता होती है

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

बेकरी की दुकान शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है यह है कि बेकरी की दुकान का बिजनेस जहां पर शुरू से ही कमाई शुरू हो जाती है वह बिजनेस बहुत फायदेमंद है और इससे इस दुकान में आप बिक्री स्टोर में केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट, नमकीन, बर्थडे केक, सजावट के सामान आदि रख सकते हैं

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

अचार पापड़ का बिजनेस, हेयर सलून को चलने वाला बिजनेस है, अचार पापड़ का बिजनेस, नाश्ते की दुकान का बिजनेस

इसे भी पढ़ें:- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रीन टी (Green Tea), जानें Price and Benefits

About Post Author

Aditi Thakur

Aditi Thakur पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में लगभग सभी विषयों जैसे- लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, बिजनेस, फीचर्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, Aditi U9M.ORG की हिन्दी न्यूज Articles में Writer का काम कर रही हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rapper MC Stan Bigg Boss 16 Winner Bigg Boss 16 Winner Promise Day 2023 Wishes Teddy Day पर इन रोमांटिक शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात PK Rosy: 5 Reason Google Doodle celebrates first lead Malayalam actress