Indians Angels New Show: आपने टीवी पर सिंगिग, डांसिग और कॉमेडी रियलिटी शोज काफी देखे होंगे. लेकिन, जब पहली बार भारत में एक बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया आया तो शो ने कई लोगों के बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर अगर आपको इस शो से थोड़ी निराशा हासिल हुई है, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. दरअसल, शार्क टैंक की तरह अब टीवी पर एक नया शो शुरू हुआ है, जो बिजनेस का गुर लोगों को सिखा रहा है. खबर सुनकर अच्छा लगा, तो इसके बारे में अब पूरी जिटेल भी जान लीजिए.
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ओटीटी पर एक और बिजनेस रियलिटी शो ने दस्तक दे दी है. ओटीटी पर दुनिया का पहला एंजल इन्वेस्टमेंट शो कहलाने वाला ‘इंडियन एंजल्स’ की शुरुआत 3 नवंबर से हो चुकी है.
कहां और कैसे देखे शो?
‘इंडियन एंजल्स’ जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा है, जिसमें लोगों के बिजनेस के नए-नए गुर सिखने को मिलने वाले हैं. शो के हफ्ते में 2 एपिसोड प्रसारित होंगे. शो में दर्शकों को इसमें दिखाये जाने वाले स्टार्टअप के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिलेगा ही साथ ही बिजनेस के धुरंधर स्टार्टअप को चलाने का ज्ञान गंगा भी बहेगी.
शो के पैनल में होंगे ये दिग्गज
शार्क टैंक की तरह शो के पैनल में कई जाने-माने बिजनेस लीडर्स शामिल. इसके साथ ही, यह शो दर्शकों को निवेश का मौका भी देगा. शो के पैनल में काइनेटिक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर के अजिंक्य फिरोदिया, इंश्योरेंसदेखो के फाउंडर और सीईओ के अंकित अग्रवाल, शोबितम की को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अपर्णा त्यागराजन, वैल्यू 360 के फाउंडर एवं सीईओ कुणाल किशोर, EaseMyTrip के को-फाउंडर रिकान्त पिट्टी और टीएसी – द आयुर्वेदा कंपनी की सीईओ और को-फाउंडर श्रीधा सिंह, शामिल हैं.