
JPSC ChaiWala चाय- कॉफी के साथ खिला रहे बनारसी पान, दाम 30 से 2100 रु. तक
JPSC ChaiWala: हजार बागों का शहर हजारीबाग ऐसे तो खुशनुमा मौसम के बारे में जाना जाता। लेकिन इन दिनों हजारीबाग इंजीनियर कैफे वाला व जेपीएससी चायवाला के नाम से विख्यात हो चुका है। जी हां यह सच है। इन शहर में इनकी खूब चर्चा हो रही है।
प्रखंड केरेडारी के रहने वाले सुधीर कुमार व सोनू कुमार अपनी चाय की दुकान का नाम जेपीएससी चायवाला रखा है। वही इंजीनियर संजीव कुमार अपनी कैफे का नाम इंजीनियर कैफे रखा है। यह दोनों दुकान चर्चे में है।
इस संबंध में सुधीर व सोनू बताते हैं कि तीन महीने पहले हमने यह दुकान खोला था। अब हमारी दुकान को शहर के लोग जानने लगे हैं। जेपीएससी चाय वाला अपनी दुकान का नाम क्यों रखा ? इसके बारे में उन्होंने कहा कि इसका मतलब होता है झारखंड पब्लिक सर्विस चाय ।
दुकान में मिल रही है तंदूरी, केसर, स्ट्रॉबेरी वाली चाय
सुधीर संत कोलंबस कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र है। वही सोनू विनाेवा भावे यूनिवर्सिटी से हिंदी में एमए कर रहा है। इन दोनों युवकों ने कहा कि अभी हम लोग लगभग चाय बेचकर सात से आठ सौ रुपया रोज कमा लेते हैं। पॉकेट खर्चा के साथ साथ हमारी पढ़ाई लिखाई का भी खर्च निकल जा रहा है।
आगे उनका प्लान है, कि शहर में जेपीएससी चायवाला का और काउंटर खुले और कमाई भी बड़े। सोनू व सुधीर बताते हैं कि पढ़ लिखकर बेरोजगार होने से अच्छा है कोई अच्छा स्टार्टअप पर अपना दिमाग लगाए ,हम लोगों ने यही किया है।
वही इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि मुझे भी कुछ अलग करने की चाहत है। मैंने इसके पूर्व शहर में बनारसी पान का दुकान खोला था । जिसमें लोगों को मैंने बनारसी पान खिलाया। इसके बाद बंसी लाल चौक में इंजीनियर कैफे नामक दुकान खोला। मेरे कैफे के दुकान में तंदूरी चाय, रोज, केसर, इलायची, सेफ्रेन, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की चाय है।
वही मेरी दुकान में 30 लेकर 21 सौ रुपये तक बनारसी पान उपलब्ध है। पान खाने वाले शौकीन लोग आज भी हमारी पान का कद्र करते हैं। अब मुझे लोग इंजीनियर कैफे वाला कह कर पुकारने लगे है।
इसे भी पढ़ें:
Average Rating