ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रीन टी (Green Tea), जानें Price and Benefits

Read Time:6 Minute, 45 Second

Best Green tea Brands In India: आप सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं और इसके लिए खान-पान पर बहुत ध्यान देते हैं। वहीं बात चाय की आती है, तो आप ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं या अभी हाल ही में पीना शुरू करना चाहते हैं। वैसे भी इसके लिए ऑनलाइन ग्रीन टी की तलाश कर रहे हैं।

लेकिन ऑनलाइन इन Green Tea For Weight Loss के इतने सारे ब्रांड्स मौजूद हैं कि समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सी ग्रीन टी लें? इसी उलझन को दूर करने के लिए यहां टॉप टी ब्रांड्स (Top Tea Brands) को लिस्ट किया है, जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। वैसे भी जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वो अपनी डाइट में ग्रीन टी को जरूर शामिल करें।

ग्रीन टी (Green Tea) हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बूस्‍ट करने का काम करती है, शरीर को एनर्जी देती है और इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाती है। इसके सेवन से आप ऊर्जावन और लाइट महसूस करेंगे। चलिए जानते हैं इन Green Tea Benefits के बारे में।

Best Green tea Brands In India: Top Pick For You

Green Tea Benefits बहुत ही कारगर है। इसको यूजर्स ने बहुत पसंद किया है। अमेजन पर टॉप ब्रांड की ग्रीन टी काफी किफायती कीमत पर मिल रही है। इन Green Tea For Weight Loss को आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं भारत में सबसे पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड के बारे में।

Tetley Green Tea 

यह बहुत ही पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड है। इसको अब तक 47 हजार से ज्यादा यूजर्स ने खरीदा है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इस पैकेट में आपको 100 टी बैग मिलते हैं।

Tetley Green Tea

यह Green Tea For Weight Loss एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो सेब के रूप में 5X एंटी-ऑक्सीडेंट प्रदान करती है। इसका प्रत्येक कप 8 मिलीग्राम विटामिन सी प्रदान करता है। यह डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे आप हल्का और सक्रिय महसूस करेंगे। 

Girnar Green Tea – Desi Kahwa (36 Tea Bags) 

4.5 स्टार की रेटिंग के साथ आने वाली यह ग्रीन टी की एक पॉपुलर ब्रांड है। इसमें आपको 36 टी बैग मिलते हैं। यह Best Green tea Brands In India स्किन को पूरे दिन हाइड्रेट रख उसको चमकदार बनाती है।

ग्रीन टी में काली मिर्च, अदरक, तुलसी, हींग, लौंग, इलायची, दालचीनी, जायफल, सेंधा नमक, साइट्रिक एसिड शामिल हैं। Green Tea Benefits सेहत के लिए बेस्ट है। 

Lipton Honey Lemon Green Tea Bags 

बैली फैट कम करना चाहते हैं, तो यह ग्रेन टी बेस्ट है। इस Green Tea Lipton का नेचुरल फ्लेवर है। इसमें आपको जीरो कैलोरी मिलती है। यह ग्रीन टी बहुत ही बढ़िया टेस्ट और सुंगध के साथ आती है।

इस Green Tea For Weight Loss को यूजर्स ने बहुत पसंद किया है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। यह एक पैकेट में 100 टी बैग के साथ आती है। ग्रीन टी का सेवन स्वस्थ हृदय को बनाए रखने में मदद करता है।

TE-A-ME Purify Green Tea 

TE-A-ME ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है और चीनी से मुक्त है। इसमें कोई संरक्षक और आर्टिफिसियल टेस्ट नहीं है। ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकता है और शरीर में फैट कम कर सकता है।

यह आपके दैनिक वजन घटाने के लिए Best Green tea Brands In India है। यह ग्रीन टी ओवर प्रोसेस्ड नहीं है। इसको प्रीमियम क्वालिटी की पत्तियों से बनाया गया है। इसके एक पैकेट में आपको 100 टी बैग मिलते हैं।

Organic India Tulsi Green Tea 

4.5 स्टार की रेटिंग के साथ यह बहुत ही पॉपुलर और बढ़िया क्वालिटी की ग्रीन टी है। यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए बढ़िया चाय है। इस Green Tea For Weight Loss के एक पैकेट में आपको 25 टी बैग मिलते हैं।

इस Organic Green Tea में आपको लेमन, जिंजर और तुलसी का मिक्स फ्लेवर मिलता है, जो बहुत ही टेस्टी और मजेदार है। इस ग्रीन टी के सेवन से आप दिनभर ताजगी महसूस करेंगे.

FAQ: Best Green tea Brands In India

1. ग्रीन टी का क्या फायदा है?

चाय का उपयोग चीन और जापान में हजारों वर्षों से औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता रहा है। Green Tea Benefits मुख्यत मानसिक सतर्कता में सुधार, पाचन संबंधी लक्षणों और सिरदर्द से राहत और वजन घटाने को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट है।

2. भारत में ग्रीन टी की सबसे अच्छी ब्रांड कौन सी है?

यहां नीचे भारत में मौजूद सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर Best Green tea Brands In India को लिस्ट किया है।

  • Organic India Tulsi Green Tea
  • Tetley Green Tea
  • Girnar Green Tea – Desi Kahwa
  • Lipton Honey Lemon Green Tea Bags
  • Teabox Assorted Green Tea Bags

3. क्या हर रोज ग्रीन टी पीना ठीक है?

मध्यम मात्रा में ग्रीन टी पीना अधिकांश लोगों के लिए संभवतः सुरक्षित है। प्रतिदिन 8 कप से अधिक Green Tea पीना संभवतः असुरक्षित है।

4. क्या ग्रीन टी पेट की चर्बी कम करती है?

हां, ग्रीन टी पेट की चर्बी को कम करती है। यह Green Tea For Weight Loss पेट के आसपास की चर्बी कम करने में आपकी मदद करती है। यह वसा हृदय रोगों, मधुमेह और स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ी हुई है।

You May Also Like:

About Post Author

Admin

Explore Latest News, Entertainment, Fashion, Lifestyle, Travel, Gadgets, Business, Politics, Weather, Sports and much more from all over the world.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rapper MC Stan Bigg Boss 16 Winner Bigg Boss 16 Winner Promise Day 2023 Wishes Teddy Day पर इन रोमांटिक शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात PK Rosy: 5 Reason Google Doodle celebrates first lead Malayalam actress