
Alia Bhatt के Childwear Brand को खरीदने की तैयारी में रिलायंस ब्रांड्स, 300-350 करोड़ रुपये में हो सकती है डील
Ed-a-Mamma Business Deal: मुकेश अंबानी एक और बड़ी डील करने की तैयारी में हैं। रिलायंस ब्रांड्स बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के चिल्ड्रेन वियर ब्रांड Ed-a-Mamma को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। यह डील 300-350 करोड़ रुपये में हो सकती है। दो इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने यह जानकारी दी है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक इकाई है।
अंतिम चरण में बातचीत, 7-10 दिन में हो सकता है Agreement
रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) और Ed-a-Mamma के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और अगले 7-10 दिन में एग्रीमेंट हो सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स के हवाले से यह बात इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कही गई है। अगर यह डील होती है तो इससे रिलायंस ब्रांड्स के किड्सवियर पोर्टफोलियो को मजबूती मिल सकती है।
साल 2020 में हुई थी Ed-a-Mamma की शुरुआत
Ed-a-Mamma की वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह मुख्य रूप से ऑनलाइन ही प्रॉडक्ट्स बेचती है। Ed-a-Mamma की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। कंपनी चिल्ड्रेन वियर, टीन्स वियर और मैटरनिटी वियर की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स ऑनलाइन, लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप आउटलेट्स में बेचती है। ब्रांड्स की शुरुआत किड्सवियर के साथ हुई थी और कंपनी ने 4-12 साल के एज ग्रुप को टारगेट किया था।
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इन्फैंट्स के लिए भी क्लोदिंग लाइन लॉन्च की। साथ ही, गर्ल्स के लिए स्लीपसूट्स, बॉडीसूट्स और ड्रेसेज लॉन्च की।
इसे भी पढ़ें:

Average Rating