
Mathura: वृंदावन में चलेंगी लग्जरी Mini Buses, दिनभर का होगा एक टिकट; बांकेबिहारी के दर्शन का सफर होगा आसान
Luxury Mini Buses In Vrindavan: वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं वीकेंड पर तो आलम ये रहता है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या मार्गों को जाम कर देती है। इस समस्या को देखते हुए लग्जरी मिनी बसें चलाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में अब श्रद्धालु का सफर और आसान हो जाएगा। यह संभव होगा मिनी लग्जरी बसों से। इन बसों में श्रद्धालु सिर्फ एक टिकट से ही दिनभर का सफर कर सकेंगे। इस कार्ययोजना पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद टाटा मोटर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। इन बसों को शहर के बाहर मल्टी लेवल पार्किंग से चलाया जाएगा।
इसलिए की गई व्यवस्था
वृंदावन की भीतरी यातायात व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। शानिवार और रविवार की स्थितियां और विकराल हो जातीं हैं। इन दौरान कुछ कदमों की दूरी तय करने में कई बार जाम के कारण घंटों का वक्त लगता है। बाहरी वाहनों के साथ स्थानीय ई-रिक्शा की अधिकता भी जाम का कारण बनती है। इससे निजाते के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने टाटा मोटर्स से संपर्क साधा है।
कंपनी प्रतिनिधियों ने वृंदावन की सड़कों का प्रारंभिक सर्वे करने के बाद लग्जरी मिनी बस के संचालन का सुझाव दिया है। ये लग्जरी मिनी बसें वृंदावन के बाहरी क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग से शुरू होकर विभिन्न मंदिरों के पास से गुजरेंगी।
श्रद्धालुओं को दिया जाएगा कूपन
इसके लिए श्रद्धालुओं को एक दिन का कूपन खरीदना होगा। कूपन के आधार पर बस के किसी भी स्टॉपेज से चढ़ा और उतरा जा सकेगा। यह कूपन 24 घंटे के लिए मान्य होगा। कूपन मल्टी लेवल पार्किंग ही नहीं, होटल-रेस्टोरेंट और आम दुकानों पर भी उपलब्ध होंगे। बसों की उपलब्धता योजना की डीपीआर पर निर्भर करेगी।
इस बस सेवा की योजना का प्रस्तुतिकरण सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के समक्ष कंपनी के प्रतिनिधि करेंगे।
मंडलायुक्त के समक्ष दिया जाएगा प्रजेंटेशन
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि देश के कुछ मेट्रो और हेरिटेज सिटी की तर्ज पर वृंदावन में लग्जरी मिनी बस सेवा के संचालन की योजना पर विचार किया जा रहा है।
इसमें बाहरी वाहनों को पार्किंग में रोकते हुए वहां से श्रद्धालुओं को लग्जरी सफर के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जाना है। इसके लिए प्रस्तावित प्लान का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त के समक्ष टाटा कंपनी के प्रतिनिधि करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Greater Noida West – 4 मूर्ति गोल चक्कर पर Under Pass बनाने की तैयारी तेज, प्राधिकरण में पेश हुआ प्रेजेंटेशन,
Average Rating