
Bahubali Gujiya: होली के मौके पर बनाई गई सबसे बड़ी बाहुबली गुजिया; देखकर चौंके लोग
होली के मौके पर लगभग हर घर में गुजिया खाई जाती है लेकिन क्या आपने ऐसी गुजिया देखी है जिसका वज़न दो किलो हो? आइये जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी गुजिया के बारे में.
Bahubali Gujiya: होली आए और गुजिया (Gujiya) की बात ना हो ऐसा तो मुमकिन नहीं. होली के मौके पर लगभग हर घर में गुजिया खाई जाती है. लेकिन क्या आपने ऐसी गुजिया देखी है जिसका वज़न दो किलो हो? हम एक ऐसी बाहुबली गुजिया (Bahubali Gujiya) की बात कर रहे हैं जिसका असल में वज़न दो किलो है.
इस गुजिया को लखनऊ के सदर बाज़ार स्थित छप्पन भोग (Chhappan Bhog) नाम की दुकान पर बनाया गया है. इतने ज़्यादा वज़न और इतने बड़े आकार वाली इस गुजिया का नाम बाहुबली रखा गया है. इसी दुकान पर बाहुबली गुजिया को खाने की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें पार्टिसिपेंट्स को 5 मिनट के अंदर इस गुजिया को खाना था, लेकिन शायद ही कोई होगा जो इतनी बड़ी गुजिया 5 मिनट में खा पाए.

Average Rating