
कड़ाके की सर्दी में नहीं पड़ेगी कंबल की जरूरत! ये Cheapest Room Heaters आपके घर में भर देगा गर्माहट
Cheapest Room Heater in India: कितनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है ये तो हम सभी जानते हैं। अगर आप ठंड में गर्माहट का एहसास चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ रूम हीटर्स (Room Heaters) की जानकारी दे रहे हैं।
In This Article: best room heater in india, best room heater in india 2022, best room heater for baby in india,best room heater, room heater, best room heater 2022, best room heater in india 2021, best oil heater in india, best oil filled room heater in india, best room heater under 2000, best room heater for home, best room heater under 1000, best fan room heater in india, best room heater india, best room heater 2021, room heater price, best oil filled room heater in india 2022, heater
हाइलाइट्स
- कड़ाके की सर्दी में मिलेगी राहत
- ये रूम हीटर्स हैं आपके लिए बेस्ट
- नहीं पड़ेगी कंबल की जरूरत
(U9M – Global News Network) – दिल्ली समेत कई इलाकों में भयंकर सर्दी की शुरुआत हो गई है। दिल्ली फिलहाल सबसे ठंडे प्रदेशों में से एक बन गया है। इसके अलावा, दिल्ली में पिछले 8 सालों की तुलना में इस बार क्रिसमस डे सबसे ठंडा था। आगे आने वालों में यह ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। इतनी ठंड में लॉग हीटर्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आपको इतनी ठंड होने का एहसास नहीं था और अब ठंड बर्दाष्त नहीं हो रही तो ऑनलाइन कुछ अच्छे और बजट रेंज के हीटर्स मौजूद हैं। ईयर-एन्ड पर ऑनलाइन सेल (Online Sale) के चलते इन हीटर्स को अच्छी कीमत में खरीदा जा सकता है। हीटर खरीदने से पहले यह भी जान लें की कौन-सा हीटर खरीदना सही रहेगा।

आम तौर पर आयल हीटर्स (Oils Heaters) कमरों को लम्बे समय तक गर्म रखते हैं। इनकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन यह सांस सम्बंधित परेशानियों से यूजर्स को थोड़ा बचा कर रखते हैं। अगर आप कम रेंज में हीटर लेना चाहते हैं तो फैन-हीटर या ब्लोअर या कॉयल हीटर भी आते हैं। हालांकि, इन्हें बंद करते ही कमरे फिर ठंडे हो जाते हैं। ऑइल-फिलीड हीटर्स कम एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन्हें कमरे में बड़े पावर आउटलेट की जरूरत होती है।
Havells 9 FIN Fan Heater Oil Filled Room Heater: यह उन लोगों के लिए जिनका बजट थोड़ा कम है लेकिन वो ऑइल रूम हीटर लेना चाहते हैं। इस रूम हीटर की कीमत Rs 8,498 की है। इसमें 9 फिन्स मिलेंगे। यूजर्स इस रूम हीटर की टेम्पेरेचर सेटिंग 3 पावर सेटिंग्स में कर सकते है।
इसकी पावर कन्सम्प्शन को 2400 W रेट किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह हीटर टिल्ट स्विच ऑप्शन सपोर्ट करता है। यानी इसके गिरने पर यह अपने आप बंद हो जाता है। यह हीटर फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ मिल रहा है।

Bajaj Majesty Rh 13f Plus Oil Filled Room Heater: यह महंगा ऑइल हीटर है। इस हीटर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। यह फिलहाल Rs 10,878 में मिल रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, इसका पावर कन्सम्प्शन 2900W रेटिंग के साथ आता है। इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है। इस ऑइल हीटर का वजन 13kg है।
ऑइल हीटर्स के हिसाब से इसका वजन ठीक है लेकिन अधिक उम्र के उपभोक्ताओं के लिए इसका वजन ज्यादा लग सकता है। इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट भी है। कंपनी का दावा है की यह नॉइस फ्री काम करता है। इसमें 13 गेटर फिन्स हैं जो कमरे को जल्दी गर्म करते हैं

Morphy Richards Oil Filled Room Heater: इस हीटर को सबसे वैल्यू फॉर मनी हीटर कहा जा सकता है। इसमें 9 हीटर फिन्स मिलते हैं। यह 2000W की कम एनर्जी कंज्यूम करता है और इसका वजन करीब 15kg है। इसमें भी टिप-ओवर स्विच और ओवरहीट प्रोटेक्शन मिलता है।

Related Articles:
ठंड के लिए यह Best Insulated Water Bottle हैं लंबे समय तक Water, Tea, Coffee रहेगा गर्म
बाथरूम में पुराने टायर से बना दिया वॉशबेसिन, हर्ष गोयनका ने शेयर किया हैरान करने वाला जुगाड़
Average Rating