
ग्रेटर नोएडा का IRS करेगा इंडियन वॉलीबॉल कैप्टन से शादी, ना बैंडबाजा और ना आतिशबाजी, केवल ₹1 दहेज
Greater Noida: गुर्जर समाज में शादी-विवाह समारोह बेशुमार पैसे का खर्च करने के लिए जाने जाते हैं। लोग अपने बेटा-बेटी की शादियों में अनाप-शनाप खर्च करके दहेज देते हैं। वहीं, दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले गुर्जर समाज का एक युवक और एक युवती ने शानदार पहल की है। पानीपत की रहने वालीं बाॅलीबाल टीम की कैप्टन निर्मल तवंर और ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव के रहने वाले भारतीय रेलवे सेवा (आईआरएस) दीपक भाटी बिना दहेज की शादी करने जा रहे हैं।
यह दोनों युवा मात्र एक रुपये की शादी करके समाज में फैली दहेज प्रथा को तोड़ना चाहते हैं। दीपक भाटी का कहना है, “हम युवाओं को संदेश देना चाहते हैं।”
बारात में बैंडबाजा नहीं जाएगा, आतिशबाजी नहीं होगी
आईआरएस दीपक भाटी और स्पोर्ट्स वूमन निर्मल तंवर ने बगैर किसी दान-दहेज के शादी करने का फैसला लिया है। इस पूरे विवाह में लग्न, सगाई और चिट्ठी से लेकर कन्यादान तक मात्र एक रुपया दहेज में दीपक भाटी का परिवार लेगा। बगैर दहेज की यह शादी 27 जनवरी को होने जा रही है। शादी में किसी भी तरह का कोई दिखावा नहीं होगा। बैंडबाजा नहीं जाएगा। आतिशबाजी नहीं होगी।
वर-वधु देना चाहते हैं समाज के युवाओं को संदेश
किसान आंदोलन युवा रोजगार सभा के संयोजक सुनील फौजी ने बताया, “पानीपत के आसान कलां गांव की रहने वालीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंडियन वॉलीबॉल टीम की कैप्टन हैं। निर्मल तंवर मदनलाल तंवर की बेटी हैं। निर्मल की शादी ग्रेटर नेाएडा के पल्ला गांव के निवासी भारतीय रेलवे में आईआरएस दीपक भाटी के साथ 27 जनवरी को होगी। शादी क्रिस्टल गार्डन पानीपत हरियाणा में होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लग्न पहुंची है। यह शुरू से लेकर आखिर तक बगैर दहेज की शादी होगी। जिसमें मात्र एक रुपया दहेज में लिया जाएगा।
यह फैसला दुल्हन बनने जा रही निर्मल तंवर और दीपक भाटी ने मिलकर लिया है। इन दोनों का कहना है कि इससे गुर्जर समाज के युवाओं को सीख मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:
Average Rating