Teddy Day पर इन रोमांटिक शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। 

कपल के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं होता है। आप अपने चाहने वालों को ये प्यारे मैसेज भेजकर टेडी डे विश कर सकते हैं।

इस टेडी डे को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरे शायरी, जिससे आप अपने पार्टनर या क्रश को टेडी डे विश कर सकते हैं।

1. भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक टेडी बहुत प्यार से । रखना तुम इसे हमेशा संभाल के, हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

2. काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसूरत पल आए। मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए।

3. मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद, तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले।

Happy Teddy Day 2023